कांग्रेस सेवा दल ने किया राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण
हरिद्वार/ लक्सर । ग्राम अकोढा खुर्द में कांग्रेस सेवा दल की ओर से राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन सेवादल के महामंत्री बसंत प्रजापति द्वारा विधान सभा प्रभारी राजेंद्र धीमान की अध्यक्षता में किया गया , कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अनुशासन समिति के उपाध्यक्ष मास्टर नकली राम ने मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण किया और अपने संबोधन में राष्ट्रीय तिरंगे के रंगों के बारे में समझाया, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सेवादल के राज्य प्रभारी डॉ अमरजीत सिंह जी के निर्देश पर आज पूरे उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, रस्तोगी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज भारत माता और देश के संविधान की आन बान और शान है यह तिरंगा सभी राजनीतिक दलों के झंडे से ऊपर है, इस तिरंगे का सम्मान देश के हर नागरिक का कर्तव्य है ,रस्तोगी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम के माध्यम से लक्सर क्षेत्र में ग्रामीण भारी संख्या में कांग्रेस सेवा दल से जुड़ रहे हैं, कांग्रेस सेवा दल के स्थापना दिवस वाले दिन कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी लक्सर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता जोड़ो यात्रा आयोजित करेंगे , राष्टीय ध्वज वंदन कार्यक्रम के बाद गांव में जवाहरलाल नेहरु अमर रहे, महात्मा गांधी अमर रहे ,बाबा साहेब अमर रहे, सरदार पटेल अमर रहे ,अबुल कलाम आजाद अमर रहे, राजीव गांधी अमर रहे, इंदिरा गांधी अमर रहे, कांग्रेस सेवादल जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ एक मार्च आयोजित किया गया ,
इस अवसर कांग्रेस नगर अध्यक्ष देवेंद्र राणा, शुभ्र रस्तोगी, मोहन सैनी, अजीत चौधरी, अमित चौधरी ,बबली देवी, संजीव सेठपुर , अंशुल चौधरी , शिवम सैनी ,ऋषि गिरी, पवन ठाकुर ,राजकुमार प्रजापति , भवन सिंह,शिवराम प्रजापति आदि सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे ।