हर की पौड़ी पर बिना मास्क के घूमना यात्रियों को पड़ा भारी,पुलिस ने 301 यात्रियों के काटे चालान, देखें वीडियो
Haridwar / Tushar Gupta
हरिद्वार । कोरोना संक्रमण को बढ़ते हुए देख हरिद्वार पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है हरिद्वार में हर की पौड़ी पर आए श्रद्धालुओं को पहले तो हरिद्वार पुलिस ने जागरूक कर समझाया उसके बाद भी मास्क ना लगाने वाले श्रद्धालुओं के चालान काट उन्हें मास्क पहनाये। हरिद्वार पुलिस ने कल हर की पैड़ी क्षेत्र में लगभग 301 लोगों के चालान काटे जिसमें ₹49700 शुल्क वसूली की गई साथ ही चेकिंग के दौरान कुछ दुकानों पर दुकानदार ग्राहकों को बिना मास्क लगे सम्मान दे रहे थे पुलिस ने ऐसे दुकानदारों को के भी चालान किए।
इस कार्यवाही पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि एसएसपी महोदय के निर्देश अनुसार हमारे यहां हर थाने व चौकियों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही चालान की प्रक्रिया भी की जा रही है हर की पैड़ी क्षेत्र में आए श्रद्धालु व यात्रियों को 1 दिन पहले जागरूक किया गया था, उसके बाद चलान की कार्यवाही की गई जिसमें 301 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है कुल वसूली ₹49700 वसूल की गई है साथ ही लोगों को मास्क भी दिए गए हैं और यह अभियान यूं ही चलता रहेगा क्यों कि कोरोना संक्रमण के बचाव का मात्र एक उपाय है 2 गज दूरी और मास्क लेकिन उसके बावजूद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.