कांग्रेस विधायकों ने “हर घर नल-हर घर जल” योजना अंतर्गत पानी की टंकी निर्माण कार्य का किया उद्घाटन, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ में “हर घर नल-हर घर जल” योजना अंतर्गत पानी की टंकी निर्माण कार्य का उद्घाटन स्थानीय विधायक रवि बहादुर और कलियर विधायक फुरकान अहमद ने किया।
इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि गांव में दो पानी की टंकियों का निर्माण कार्य होना है। उक्त योजना से पूरे गांव में घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में हैंडपंप निर्माण कार्य भी युद्धस्तर पर है। अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देशित किया है कि पहले टंकी बनेगी उसके बाद पाइपलाइन के लिए सड़क उखाड़ी जाए।
विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि कांग्रेस विधायक विकास कार्य में पीछे नहीं हैं। जनता ने विधायक बनाया है तो कार्य भी होंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार विधायकों में भी भेदभाव कर रही। कांग्रेस विधायकों को क्षेत्र के लिए बहुत कम कार्य दिया जा रहा है। कांग्रेस विधायक विकास कार्य के प्रति समर्पित हैं।
इस अवसर पर जुनैद राणा, अर्जुन कुमार, राव जुबेर खान, नसीम अब्बासी, नौशान राजा, जाविद मालिक, राव सुहैल, अनिल कुमार, जुल्फकार प्रधान, मोअज्जम खान, इमरान कुरेशी आदि उपस्थित रहे।