कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने किया वार्ड 25 की पार्षद प्रत्याशी नीरज शाह के कार्यालय का उद्घाटन…
हरिद्वार। नगर निगम चुनाव में वार्ड 25 आचार्यन से पार्षद पद की कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शाह पत्नी विक्रम शाह के दादूबाग स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूजा अर्चना के पश्चात कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ.संजय पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर ने किया। मेयर प्रत्याशी अमरेश वालियान ने कहा कि पिछले चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस इतिहास रचेगी। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि नीरज शाह को आशीर्वाद दें। डॉ.संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी, अशोक शर्मा व मुरली मनोहर ने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है। वार्ड प्रत्याशी नीरज शाह को भारी बहुमत से जीत दिलाएं। विक्रम शाह ने कहा कि जनता का आशीर्वाद व सहयोग मिला तो निगम की सेवाओं का लाभ जनता को निष्पक्षता से दिलाया जाएगा। प्रत्याशी नीरज शाह ने कहा कि राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है। सेवा के लिए ही वे चुनाव में उतरी हैं। इस अवसर पर अनिल भास्कर, नितिन तेश्वर, विपिन पेवल, उपेंद्र कुमार, सुन्दर सिंह मनवाल, दीपिका लोहरे, संतोष चौहान, जतिन हांडा, रमन वशिष्ठ, नरेश सेमवाल, दीपक मणि गुप्ता, विमल ध्यानी, मुकुल जोशी, जयेश कौशल, शशि नौटियाल, रेखा पंत, प्रवीण भारद्वाज, पूनम भारद्वाज, मोहन, दीपक, मानू, सुनीता, निकिता, अभय शर्मा, शिवम, अक्षय गोयल, तानु वालिया आदि मौजूद रहे।