कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने जगजीतपुर स्थित वार्ड -55 शिवपुरी, वार्ड -56 हनुमंतपुरम, वार्ड -57 जगजीतपुर से पार्षद प्रत्याशीयों के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन…
हरिद्वार। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने जगजीतपुर स्थित वार्ड -55 शिवपुरी सन्नी कुमार, वार्ड -56 हनुमंतपुरम प्रियंका चौहान, वार्ड -57 जगजीतपुर से महेश कुमार पार्षद प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने पार्षद प्रत्याशी और मेयर प्रत्याशी को आशीर्वाद दिया। इस दौरान जगजीतपुर में धरना दे रही महिलाओं ने मेयर और पार्षद प्रत्याशियों से समर्थन मांगा। जिसका आश्वासन मेयर और पार्षद प्रत्याशियों ने दिया। इस अवसर पर निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि निगम ने जो भूमि मुफ्त में जनता के लिए दी थी उस पर बनने जा रहे मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। बीजेपी ने जनता को धोखे में रखा।
मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कहा कि कांग्रेस किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी। कांग्रेस ने हमेशा गरीब, असहाय, मजदूर लोगों का साथ दिया। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि बीजेपी सरकार कॉरिडोर योजना से जनता को उजाड़ना चाहती हैं। मेडिकल कॉलेज के छात्रों को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा उन्हें कॉलेज परिसर में बंद किया गया। सरकार में डर का माहौल है। इस अवसर पर डॉ.संजय पालीवाल, मुरली मनोहर, प्रदीप चौधरी, राजबीर सिंह चौहान, अशोक शर्मा, उदयवीर सिंह चौहान, दिनेश वालिया, सुंदर सिंह मनवाल, अंजू वालिया, ओपी चौहान, अमित नौटियाल, गोपाल दास, राव आफाक, संदीप कुमार, अजय दास महाराज, श्यामसुंदर, ललित वालिया, सुभाष वालिया, संजय मारुति, मनोज भाटिया, सुरेंद्र चौहान, मिलन सैनी, अनु बाला, सुनील कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।