कांग्रेस नेताओं ने की निकाय चुनाव के लिए होने वाले मतगणना में पूरी तरह से निष्पक्षता बरतने की मांग…
हरिद्वार। कांग्रेस नेताओं ने निकाय चुनाव के लिए होने वाले मतगणना में पूरी तरह से निष्पक्षता बरतने की मांग की है। मतगणना में हेरा-फेरी करने का अंदेशा जताते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मतगणना के दौरान अगर हेरा-फेरी का प्रयास किया गया तो कांग्रेसजन उसका मुंह तोड़ जबाव देगी। मतगणना प्रक्रिया पर निगाह रखने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विधायकों का बुलाया गया है। शुक्रवार को प्रेस क्लब हरिद्वार सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ नेता अरविन्द शर्मा, मनोज सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चन्द्रा ने दोहराया कि कांग्रेस को अंदेशा है कि भाजपा मतगणना के दौरान धांधली कर सकती है लेकिन मतगणना में धांधली के किसी भी प्रयास का डटकर मुकाबला किया जायेगा और लोकतंत्र की हत्या नहीं करने दी जायेगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस बार के निकाय चुनाव में निगम का कोई ऐसा वार्ड नही जहां पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शराब, पैसा का वितरण किया गया। कांग्रेस नेताओं द्वारा सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कारवाई नही की। आरोप लगाया कि पुलिस संरक्षण मे पैसा और शराब हर वार्ड में बंटवाया गया। कहा कि मतदान के दिन शहर में जो माहौल बना रहा, ऐसा पहले कभी नही बना, लेकिन मतदान के दिन जैसा माहौल मतगणना के दौरान बनाने का प्रयास किया गया तो मुहतोड़ जवाब दिया जायेगा। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास संसाधनों की कमी रही, इसके बावजूद चुनाव में शहर की जनता ने भरपूर समर्थन दिया है। कहा कि मतदान के दौरान डाले गये मतों की सही तरीके से गिनती हो, इसके लिए कांग्रेस राज्य निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन से अपेक्षा करती है। कांग्रेसजनों ने कहा कि इस बार आम मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिला, आम जनता ने कॉरिडोर के खिलाफ मतदान किया है, शहर को नशामुक्त करने के लिए मतदान किया है,जिसें जाया नही करने देगे। मतगणना में किसी भी प्रकार की धांधली का मुहतोड़ जबाव दिया जायेगा। वार्ता के दौरान कई अन्य कांग्रेसजन भी मौजूद रहे।