कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी ने स्वयं के खर्चे से कराया क्षेत्र में सैनिटाइजेशन, सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप,जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार/ श्यामपुर।आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालढांग प्रतिनिधि व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरजीत लहरी द्वारा गैंडीखाता एवं लालढांग सहित पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया गया, कोरोना संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए और सुरक्षित करने के लिए गुरजीत लहरी द्वारा स्वयं ट्रैक्टर और टैंकर की व्यवस्था करके क्षेत्र को सैनिटाइजिंग करवाया गया।
इस मौके पर गुरजीत सिंह लहरी ने कहा कि सरकार चाहे कितनी भी उपेक्षा क्षेत्र की करें, लेकिन हम अपनी तरफ से इस कोरोना काल में हर मोर्चे पर प्रयासरत रहेंगे । उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार हवा हवाई दावे कर रही है,लेकिन लालढांग में कोविड काल में न कोई डॉक्टर की तैनाती हों पाई और न कोई कोविड सेंटर यहाँ के माननीय विधायक हाल राज्यमंत्री का आदेश के बावजूद कोई डॉक्टर नहीं आया, सरकार और मंत्री पूरी तरह फेल साबित हो रहे है। कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है, इस महामारी के समय में सरकार ने 80000 की आबादी को भगवान भरोसे छोड़ दिया है