कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव राठी भाजपा में शामिल, बीजेपी को मिलेगा फायदा…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के जगजीतपुर में कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव राठी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए।
विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने राजीव राठी व उनके समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विकासपरक नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। भाजपा का संकल्प “सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास” के समाज के बीच में काम कर रहे हैं। जितने कार्य विधानसभा रानीपुर में पिछले 10 साल में हुए है इतने कभी भी नही हुए थे। आज विधानसभा का एक भी सरकारी स्कूल बिना फर्नीचर वाला नही है। जहां भवन की हालत जर्जर थी उनको बेहतर करने का काम किया है। जगजीतपुर क्षेत्र में हमारी सरकार ने मेडिकल कालेज देकर यहां के विकास मजबूत नींव खड़ी की है। हम आने वाले समय मे इससे भी बेहतर विकास कार्यों को करने जा रहे हैं।
भाजपा में शामिल होकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव राठी ने कहा कि आज देश को भाजपा जैसे राष्ट्रवादी सोच वाली पार्टी की ही जरूरत है। प्रदेश में और रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में जो विकास की गंगा बह रही है उससे प्रेरित हो वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विज़न पर पूरा विश्वास है तो विधानसभा के युवा विधायक आदेश चौहान के कार्य कौशल से सभी प्रभावित है। उनकी सरल सौम्य छवि व सर्वसुलभता उनके बड़े व्यक्तित्व को प्रदर्शित करते हैं।
भाजपा में शामिल होने वालों में जितेंद्र चौधरी, निरंकार राठी, सोनवीर राठी, साजन चौधरी, आशीष चौधरी, अमित राठी, वृषभ राशि, बिट्टू राठी, जोगिंदर सिंह, मनोज सोमरू, जय भगवान राठी, नितिन चौधरी, सुमित चौधरी, नितिन चौधरी, मुकुल चौधरी, मनीष कुमार, रणवीर सिंह, विवेक कश्यप, पिंटू प्रधान सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए