कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत रावत के खिलाफ इस नेता ने की हाईकमान से अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली हार के बाद अब पार्टी के अंदर अंतर्कलह मची हुई है। नेता एक-दूसरे पर जमकर बयान बाजी कर रहे हैं। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता रंजीत रावत द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर की जा रही अनर्गल बयानबाजी को लेकर पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल ने पार्टी हाईकमान से सोशल मीडिया के माध्यम से रंजीत रावत के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने की मांग की है। यह है मनीष कर्णवाल कि सोशल मीडिया पर पोस्ट…
माननीय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पूर्व सलाहकार, पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री रंजीत रावत जी लगातार लंबे समय से पार्टी लाइन के विपरीत निराधार व अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं। मेरा पार्टी हाई कमान श्री Rahul Gandhi जी श्रीमती Priyanka Gandhi Vadra जी प्रदेश अध्यक्ष श्री Ganesh Godiyal जी से विनम्र निवेदन है कि श्री रंजीत रावत जी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य मे कोई भी कांग्रेस का नेता /कार्यकर्ता किसी भी पार्टी नेता/नेतृत्व के खिलाफ ऐसी प्रायोजित वक्तव्य न दे पाए ।