वार्ड 28 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी नेहा शर्मा और 27 से कांग्रेस पार्टी पार्षद प्रत्याशी जेपी ने खोला चुनावी कार्यालय…
हरिद्वार। निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा की सुपुत्री और वार्ड 28 राजघाट कनखल से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी नेहा शर्मा और वार्ड 27 लाटोवाली से दिग्विजय सिंह (जेपी) का चुनाव कार्यालय खोला गया। इस अवसर पर कॉरिडोर और मेडिकल कॉलेज का मुद्दा छाया रहा। निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा और मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कहा कि निगम से मुफ्त में भूमि लेकर उसे सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर देना निगम और जनता के साथ धोखा है। अशोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। हरिद्वार की जनता और मेडिकल छात्रों के साथ सरकार ने बहुत बड़ा धोखा किया है। जो छात्र चिकित्सक बनकर सरकारी नौकरी पाना चाहते थे उनको अब निजी कंपनी में कार्य करना पड़ेगा। प्रदीप चौधरी, संतोष चौहान ने कहा कि वार्ड के लोग पार्षद के लिए वोट नहीं दे रहे भविष्य के मेयर को वोट दे रहे हो। निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने बहुत कार्य किए। करोड़ो रुपए की रिश्वत लेकर निजी संस्था को मेडिकल कॉलेज दे दिया। इस अवसर पर राम बाबू बंसल, बालेंदु शर्मा, परमेश कौशिक, वरुण बालियान, मुकुल जोशी, मोहित त्यागी, मनीष राजपूत, हर्ष राजपूत, चिराग भारद्वाज, अजय कुशवाह, हरद्वारी लाल, संजय आनंद, हरीश शेरी, सोमदत्त शर्मा, रवीश भटीजा, संजय गोयल, सुमन अग्रवाल, नीतू बिष्ट, नीलम शर्मा, दीपाली त्यागी, संजय अत्री, निर्दोष कुशवाह, अंकित कश्यप, लव गुप्ता, विमल चौधरी, अंकित ग्रोवर, उपेंद्र कुमार, अशोक पाराशर, रणवीर शर्मा परवीन हांडा, सतपाल दास, कपिल चौधरी, प्रदीप अरोड़ा, गौरी शंकर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।