कांग्रेस ने फूंका मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला…
हरिद्वार। बुधवार को भाजपा सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा सड़क पर दिनदहाड़े की गई एक नवयुवक की पिटाई से आक्रोशित होकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा चंद्राचार्य चौक पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व मुख्यमंत्री धामी का पुतला फूंका। पुतला फूंकने से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि भाजपा के नेता व मंत्री सत्ता के मद में इतने चूर हो गए हैं कि अब जनता व निर्दोष लोगों को सड़कों पर सड़क छाप गुंडे की तरह मारपीट करते हुए दिखाई देते हैं। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा कल ऋषिकेश में सुरेंद्र सिंह नेगी नामक व्यक्ति के साथ की गई मारपीट को सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए व कैबिनेट मिनिस्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
शहर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि भाजपा के नेता बिल्कुल बेलगाम हो चुके हैं आज वें इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं जिस तरीके से भाजपा के कैबिनेट मंत्री द्वारा ऋषिकेश में कल सड़क पर एक निर्दोष के साथ मारपीट की और इसके बाद सत्ता की धौंस जमाते हुए उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया इससे पता लगता है कि प्रेमचंद अग्रवाल सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं। ऐसे व्यक्ति को कैबिनेट मिनिस्टर के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री से निवेदन है कि प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजा जाए व मंत्री पद से तुरंत बर्खास्त किया जाए।
एससीएसटी महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल, जिला महामंत्री मनीष सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी हाईकमान प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार भाजपा की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा व विकास चंद्र अमित नौटियाल द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया कि प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ तुरंत पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए इनका पहले भी विवादों से नाता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री धामी को एक मिसाल कायम करनी चाहिए कि जो कानून को अपने हाथ में लेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रियाजुल अली, ठाकुर रतन सिंह, शुभम जोशी, दिव्यांश अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल, अमित नौटियाल, मस्सवर सलमानी, मास्टर मुरसलीन, हाजी रानी, मोहम्मद आजम, राजेंद्र जाटव, विमल साहू आदि मौजूद रहे।