आरोप। भूमाफियो द्वारा बेशकीमती जमीन पर किया जा रहा है कब्जा। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग…
हरिद्वार। हरिद्वार में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर भू-माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। दरअसल भूपतवाला क्षेत्र में प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने एक बेशकीमती जमीन पर की गई तार बाढ़ और टीन शेड को मेयर अनीता शर्मा, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा और कांग्रेसी पार्षदों ने पिछले दिनों अवैध कब्जा बताते हुए मौके पर जाकर हटा दिया था।उसके बाद बीजेपी पार्षदों ने प्रेस वार्ता कर उक्त जमीन को नगर निगम की बोर्ड बैठक में पास करा कर प्रेम प्रकाश आश्रम को दिए जाने की बात कही थी।
शुक्रवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है, ज्ञापन में कहा है कि प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने बेशकीमती जमीन है जिसे पिछले दिनों समाजसेवियों ने मिलकर कब्जामुक्त कराया था, अब फिर से भू-माफिया ने उस पर कब्जा कर लिया है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से जांच कराकर भू-माफिया पर कार्रवाई करने की मांग की है ।
ज्ञापन देने में दिनेश पुंडीर, मनोज जाटव, बृजमोहन, नावेद अंसारी और वसीम सलमानी मौजूद रहे।