हरिद्वार में कल से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय दौरा,सन्तो से आशीर्वाद, पूर्व सैनिकों से संवाद के साथ य कार्यक्रम जानी

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार ।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त यानी कल हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जेपी नड्डा का हरिद्वार में दो दिवसीय कार्यक्रम है। जिसको लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। राष्ट्रीय अध्यक्ष 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार और संगठन से बातचीत करेंगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष का संतो और पूर्व सैनिकों के साथ संवाद का कार्यक्रम भी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल राष्ट्रीय अध्यक्ष 9:30 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से छिद्दारवाला, नेपाली फार्म ,रायवाला होते हुए 11:00 बजे शांतिकुंज के पास एक होटल में पहुंचेंगे, आगामी चुनाव में पार्टी किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएगी इन बैठकों में उन पर मंथन किया जाएगा, चुनाव को लेकर सरकार के मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता की जाएगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पूरी कैबिनेट हरिद्वार में 2 दिन मौजूद रहेंगी, पहले दिन जेपी नड्डा मुख्यमंत्री और कैबिनेट में शामिल मंत्रियों से वार्ता करेंगे, दूसरे दिन विधायक, सांसद और प्रदेश में जिले के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे, अपने दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंच रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर पार्टी ने जोर शोर से तैयारी की हुई है, 100, 100 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!