बीजेपी ने रानीपुर विधान सभा में खोला लोकसभा चुनाव कार्यालय…
हरिद्वार। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की रानीपुर विधानसभा में लोकसभा चुनाव कार्यालय खोल दिया। शुक्रवार को रानीपुर विधानसभा के शिवालिक नगर में हरिद्वार लोकसभा चुनाव संयोजक डॉ. जयपाल सिंह चौहान एवं रानीपुर विधायक विधानसभा चुनाव संयोजक आदेश चौहान ने विधिवत पूजा-अर्चना कर लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन में बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव संयोजक डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को 05 लाख से ज्यादा मतों से जीत का लक्ष्य लेकर विजय बनाना है।
रानीपुर विधायक एवं विधानसभा चुनाव संयोजक आदेश चौहान ने कहा कि आज भारत का नेतृत्व एक ऐसा व्यक्तित्व कर रहा है जिसने देश का मान सम्मान विश्व में ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष में ऐसे अनेकों ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिससे हर देशवासियों का सीना फक्र से चौड़ा हुआ है। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है इस बार चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा चुनाव प्रभारी अनिल अरोड़ा, विधानसभा विस्तारक राजीव गुप्ता, जिला महामंत्री आशु चौधरी, उपाध्यक्ष लव शर्मा, अतुल वशिष्ठ, रजनी वर्मा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, मोहित शर्मा, कैलाश भंडारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा, महामंत्री शीतल पुंडीर, मंडल महामंत्री संदीप राठी, जिला सोशल मीडिया सह संयोजक गौरव पुंडीर, अभिनंदन गुप्ता, मुनेश पाल, प्रिंस लोहट, पवनदीप, अमरीश शर्मा, गौरव कपिल, उमेश पाठक, शोभित चौहान, विजय चौहान, सुभाष कपूर, अशोक चौहान, किरण वर्मा, ए.एन. उपाध्याय, विपिन शर्मा, विनीत चौहान, अनुज शर्मा, रवि चौधरी, गगन उपाध्याय, राधेश्याम पाल, पंकज चौहान, अशोक मेहता, गरिमा सिंह, दीपक नेगी सहित सभी मोर्चा पदाधिकारी एवं चुनाव संचालन समिति से जुड़े सदस्य भी उपस्थित रहे।