बीजेपी ओबीसी मोर्चा की हुई बैठक…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है। पार्टी की ओबीसी कार्यसमिति की प्रदेशभर में बैठक जारी है। आज हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित निजी होटल में हुई ओबीसी कार्यसमिति में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए। कार्यसमिति में ओबीसी मोर्चे से जुड़े सभी पदाधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी आयोग का गठन कर ओबीसी समाज के लिए बड़ा काम किया है। वहीं जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता चुनावों के लिए पूरे जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है। कर समिति में शामिल होने पहुंचे रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुटे हुए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी पहले से ज्यादा मतों से जीत हासिल करेंगे।
एक दिवसीय कार्यसमिति में शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष संदीप गोयल महामंत्री, आशु चौधरी, समेत जिले के ओबीसी मोर्चा के सभी 14 मंडलों के मंडल अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।