भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने श्रवण नाथ नगर वार्ड नंबर 11 में किया जनसंपर्क…
हरिद्वार। सोमवार को भाजपा मेयार प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ड नंबर -01, वार्ड -02 और वार्ड -11 में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उन्होंने वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मुझे टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं का सम्मान किया है, जिस भी क्षेत्र में मेरा जनसंपर्क हो रहा है वहां की जनता मुझे अपना आशीर्वाद दे रही है। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड नंबर -01 से पार्षद प्रत्याशी आकाश भाटी, वार्ड नंबर -02 से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सुनीता शर्मा और वार्ड नंबर -11 से पार्षद प्रत्याशी दीपक शर्मा को भी जीताने की अपील की।
पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि भारत जनता पार्टी ने हरिद्वार नगर निगम के विकास को लेकर एक बड़ा खाका तैयार किया है निश्चित रूप से किरण जैसल जब विजई होगी तो उसे रोड मैप को धरातल पर उतरने का काम करेंगी।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि सभी साठ वार्डों में जनसभाएं प्रारंभ हो चुकी हैं और भाजपा प्रत्याशियों को लेकर जनता में खासा उत्साह है। जनसंपर्क में वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंद्र, हरमोहन बबली, महेश दास, ललित गोयल, राकेश गोयल, महेश गौड़, दीपांशु विद्यार्थी, शेखर कुर्ल, भोला शर्मा, राकेश गोयल, नरेश गोयल, ललित गोयल, मुकेश मनोचा, पूनम मखीजा, सुशीला पुरोहित, चारु गोयल, सोनिया, दुलारी, बीना सिंह, अनीता ज़ख्मोला, पवन वैद, निपुण शर्मा, तरुण कुमार, संजय लाल, नीरज पंत, महेश दास, समीर शर्मा, अमित बोरी, महेश दास, मनोज मंत्री, मोहित मल्होत्रा, गौरव कालरा, शंकर पांडे, करण वर्मा, सुरेंद्र तनेजा, राजेश तिवारी, राजेश सती, अनिल यादव, अभय गुप्ता, मनीष, गौरव त्यागी, सुमितबोरी, निखिल खंडेलवाल उपस्थित रहे।