भाजपा ने पकड़ी रफ्तार, आज इन वार्डों में किया कार्यालयों का उद्घाटन, जानिए…
हरिद्वार। बुधवार को भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर, तपोवन नगर, संदेशनगर, आचार्यन, गुरुकुल, हनुमंतपुरम, जगजीतपुर, गंगाधर महादेव नगर, राजघाट, कुम्हारघड़ा, सीतापुर, वाल्मीकि बस्ती, विष्णुलोक आदि वार्डों में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया, जिसमें मेयर प्रत्याशी किरण जैसल, विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, जिलाअध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, विकास तिवारी आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, लव शर्मा ने शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है मात्र जनता को भ्रमित व बरगलाकर वोट प्राप्त करना चाहती है। जनता कांग्रेस की चिकनी चुपड़ी बातों को जान चुकी है हरिद्वार की प्रबुद्ध जनता ने कमल खिलाने का मन बना लिया है।
विधायक आदेश चौहान ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा और विकास एक दूसरे के पूरक हैं जिसे हरिद्वार की जनता भली-भांति जानती है और जनता ने भाजपा को भारी बहुमत से जीतने का मन बना लिया है हम इस बार मेयर सीट के साथ-साथ बोर्ड भी भाजपा का ही बनाने जा रहे हैं। मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि मैं आपकी अपेक्षा और आकांक्षाओं पर शत प्रतिशत खरा उतरकर हरिद्वार को आगे ले जाने का काम करूंगी।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भाजपा अपने संगठनात्मक ताकत से भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी हमारा संगठन पन्ना स्तर तक सक्रिय है जो कि भाजपा की ताकत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों व सरकार की उपलब्धियां को पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी सपना शर्मा, योगेंद्र सैनी, शुभम मंडोला, एकता गुप्ता, नागेंद्र सिंह राणा, यादराम वालिया, मनोज परालिया, अनिल वशिष्ठ, मुकुल पाराशर, प्रशांत सैनी, विनीत चौहान, कुमारी चेतना, हितेश चौधरी, सुनील कुमार पांडे आदि अपने कार्यालय पर भारी जन समूह के साथ उपस्थित रहे।