पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने झोंकी ताकत, बागियों को मनाने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों ने डाला हरिद्वार में डेरा, जानिए
सुमित यशकल्यान
हरिद्वार। पंचायत चुनाव में जीत के लिए भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों ने हरिद्वार में डेरा डाला- आज जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर जनपद में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा संगठन के पदाधिकारियों प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर डेरा जमा लिया है जहां से सभी जिला पंचायत में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से पंचायत चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कराने के लिए उन से लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है एवं बैठकें आयोजित की जा रहे हैं इसी के साथ साथ भाजपा संगठन ने इस चुनाव को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक जिला पंचायत सीट पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दे दी है इस संबंध में सभी प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें इस चुनाव में जीत दर्ज करने का टारगेट दिया गया है साथ ही उनकी सीट पर जिन अन्य कार्यकर्ताओं ने नॉमिनेशन किया है उन से चर्चा वार्ता कर नॉमिनेशन वापस कराने को कहा गया है नॉमिनेशन वापस कराने में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक ,जिलाअध्यक्ष, लगातार संपर्क कर कार्यकर्ताओं को समझाने का काम कर रहे हैं विगत दिवस देर शाम इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने सभी समर्थित प्रत्याशियों एवं प्रभारियों की बैठक लेते हुए कहा कि यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण चुनाव है और पूरा माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है इस बार हम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज करने जा रहे हैं संगठन की बनाई योजना के अनुसार ही आपको शक्ति केंद्र से लेकर बूथ तक दी गई जिम्मेदारियों को मजबूती के साथ निर्वहन निर्वहन कर चुनाव लड़ना है क्योंकि अंततः लड़ाई बूथ स्तर पर ही लड़ी जाती है हमारे कार्यकर्ता सजगता के साथ अपने-अपने बूथों पर रहने वाले मतदाताओं से जीवंत संपर्क स्थापित कर जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया मतदान करने के लिए प्रेरित करें इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ०जयपाल सिंह चौहान, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा उपस्थित रहे।