कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान। कांग्रेस से बीजेपी में आए लोगों पर पार्टी छोड़ने का बनाया जा रहा है प्रेशर, चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा।
सुमित यशकल्याण।
देहरादून। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। हरक सिंह रावत ने कहा है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में 2016 में जो नेता शामिल हुए हैं उन सभी पर भाजपा छोडने का प्रेशर बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि उमेश काउ अकेले नहीं है हम सब लोग उनके साथ हैं। 2016 में जो नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे वह सभी एक साथ हैं। जब उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी तो पार्टी में सम्मान मिलने की शर्त पर वो शामिल हुए थे उन्होंने कहा कि उन नेताओं का अब बीजेपी में सम्मान नहीं हो पा रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो उन्होंने बीजेपी को चुनाव में खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी है।
बता दें कि 2 दिन पहले रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की थी, उसके बाद पार्टी के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसको लेकर उमेश काऊ भी अपनी पीड़ा संगठन को बता चुके हैं और अब हरक सिंह रावत ने उमेश काऊ के बहाने उन सभी नेताओं की पीड़ा सबके सामने रखी है जो कांग्रेस पार्टी को छोड़कर 2016 में बीजेपी में शामिल हुए थे।