बड़ी खबर। एनडीए ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान, महिला को दिया गया मौका,जानिए

दिल्ली ।राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है ,द्रौपदी मुर्मू एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति की उम्मीदवार होंगी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज उनके नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी ने इस बार महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है । द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती हैं उन्होंने अपने जीवन में लंबे समय तक शिक्षक के रूप में काम किया है वे देश की पहली आदिवासी राज्यपाल बनाई गई थी, साल 2015 से 2021 तक वह झारखंड की राज्यपाल रही है।