बड़ी खबर, प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पहुंचे डॉ निशंक, रूपेंद्र प्रकाश महाराज को दी जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक आज प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने महाराज श्री रूपेंद्र प्रकाश महाराज को शॉल ओढ़ाकर जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी, इस मौके पर डॉ निशंक के साथ सांसद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, युवा मोर्चे के जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे। महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज द्वारा भी शॉल ओढ़ाकर डॉक्टर निशंक का स्वागत किया गया।
डॉक्टर निशंक द्वारा स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज से की गई भेट वार्ता शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है, दरअसल पिछले दिनों हरिद्वार के संतो द्वारा इस बार लोकसभा चुनाव में किसी संत को टिकट दिए जाने की मांग की जा रही थी ,रूपेंद्र प्रकाश महाराज भी बढ़-चढ़कर इस बार चुनाव में डॉक्टर निशंक का टिकट काटकर किसी संत को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे थे ,कल महाराज श्री का जन्म उत्सव था। जिसको लेकर आश्रम में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पहुंचे थे मंच से संतो द्वारा त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी टिकट दिए जाने की मांग उठाई गई थी, इन घटनाक्रमों के बीच आज अचानक अपने दल बल के साथ डॉ निशंक का आश्रम पहुंचकर महाराज श्री से मुलाकात करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।