उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका। सरकार में मंत्री यशपाल आर्य विधायक बेटे संजीव आर्य सहित कांग्रेस में हुए शामिल, जानें पूरी खबर…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
दिल्ली। उत्तराखंड प्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी को आज बड़ा झटका लगा है। सोमवार को सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे संजीव आर्य सहित कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। 2017 में यशपाल आर्य कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। लगातार यशपाल आर्य बीजेपी संगठन और सरकार से नाराज़ चल रहे थे। सोमवार को उन्होंने घर वापसी करते हुए दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने यशपाल आर्य को कांग्रेस में शामिल करवाया। इसके बाद 2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बागियों के भी कांग्रेस में जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।