अरविंद केजरीवाल का आज उत्तराखंड में चुनावी दौरा, चौथी गारंटी योजना की करेंगे घोषणा…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
काशीपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। अपने पांचवें चुनावी दौरे पर आज अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के काशीपुर आएंगे। जहां पर आज वह अपनी चौथी बड़ी गारंटी योजना की घोषणा करेंगे।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल प्रदेश में बिजली, रोजगार और नि:शुल्क तीर्थ यात्रा की तीन गारंटी योजना की घोषणा कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी इस बार पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में खड़ी है। जिसके तहत लगातार अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे कर रहे हैं और प्रदेश की जनता को लुभाने के लिए गारंटी योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। आज प्रदेश की महिलायो को लेकर अरविंद केजरीवाल बड़ी घोषणा कर सकते हैं। हरिद्वार में आप नेत्री हेमा भंडारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।