अनुपमा रावत ने दी चुनाव प्रचार को धार, आज इन क्षेत्रों में मांगेगी वोट, दो जनसभा भी करेंगी, जानिए कार्यक्रम…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपम रावत ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने चंडी घाट, श्यामपुर गेंडीखाता से लेकर गुज्जर बस्ती के सभी आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क करके वोट मांगे। बुधवार को अनुपमा रावत सीर, तिलकपुरी वाड़ीटिप, भोवापुर, बादशाहपुर, टिकोला और बिशनपुर कुंडी में जनसंपर्क और जनसभा करके जनता से आशीर्वाद लेंगी तथा अपने विकास के विज़न को सबके सामने रखेंगी।