टिकट ना मिलने से नाराज कार्यकर्ता कर रहे थे जिला अध्यक्ष का घिराव, साहब को घिरता देख ड्राइवर हुआ आग बबूला, कार्यकर्ताओं से भिड़ा, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार के पंचायत चुनावों में टिकट पाने में नाकामयाब रहे दावेदारों की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बाद अब भाजपाइयों के विरोध का मामला सामने आया है। जिसमें टिकट कटने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर जोरदार हंगामा किया और जिला अध्यक्ष जयपाल चौहान के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान जिला अध्यक्ष के समर्थकों और नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच झड़प भी हुई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल मामला शांत किया। नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। वहीं भाजपा नेता मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।