आक्रोश। जिला आबकारी अधिकारी को हटाने की मांग, सुराज सेवा दल ने लगाए गंभीर आरोप,देखें वीडियो

सुमित यशकल्याण


विषय-: सुराज सेवा दल ने जिला हरिद्वार फुलगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च किया व जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को हटाने की माँग की………


सूरज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने फूल गढ़ हरिद्वार में जहरीली शराब से हुई मृतकों की आत्मा शांति व सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु कैंडल मार्च निकाला व सरकार से मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख हर एक परिवार को मुआवजा धनराशि देने की मांग की।


सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की कुर्सी का कोई दोस्त व कोई दुश्मन नहीं होता हरिद्वार ग्रामीण पूर्व विधायक श्री यतिस्वरानंद जब मंत्री थे तो उन्होंने अपनी चिट्ठी पर हरिद्वार जिले के जिला आबकारी अधिकारी को ट्रांसफर करा कर हरिद्वार जिले में बैठा दिया मुख्यमंत्री जी जिला आबकारी अधिकारी का जब ट्रांसफर हुआ तो दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने पुरजोर विरोध करा था और आज वह हरिद्वार जिले के लिए कितने अशुभ निकले की दर्जनों मौतें जहरीली शराब से हो गई और क्षेत्रवाद के तहत जिला अधिकारी हरिद्वार ने आनन-फानन में आबकारी अधिकारी की कुर्सी बचाने के लिए ऐसे बयान जारी कर दिए जैसे उनको आकाशवाणी हुई हो यह बोलते हुए कि यह मृत्यु जहरीली शराब से नहीं हुई है ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का कमाऊ पूत हो ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को सरकार ने धर्म नगरी में बैठा रखा है श्री बाबा केदारनाथ आपदा से भी सबक नहीं लिया सबसे दुख की बात जिस दिन जहरीली शराब से मृत्यु हुई उसी दिन आबकारी विभाग के एक अधिकारी हरिद्वार रेडिसन ब्लू में अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने में व्यस्त थे जिसमें कई ठेकेदार अधिकारी भी मौजूद थे शर्म आ रही है। ऐसे अधिकारियों पर जब पूर्व में हरिद्वार में जहरीली शराब से मौतें हुई तो तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने तत्काल प्रभाव दोनों जिला अधिकारी अधिकारियों के निलंबन का आदेश दिया था माननीय मुख्यमंत्री जी को भी ऐसी दोस्ती का क्या मोह है जिससे लोग मर रहे हैं और वह निर्णय भी नहीं ले पा रहे हैं अगर तत्काल प्रभाव से जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को एवं डिप्टी जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को निलंबित कर नहीं हटाया गया तो सुराज सेवा दल प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा कैंडल मार्च के इस दुख की बेला पर दल के समस्त सदस्यों ने मृतकों कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर प्रार्थना की एवं इस अपार दुख की घड़ी पर उनके परिजनों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से आराधना की।

इस अवसर में दल के अध्यक्ष रमेश जोशी प्रदेश, मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त, सुंदर सिंह रावत, सोहन वीर, उज्जवल, संजय, मोहिनी चौधरी, बिजेंदर, सैंडी, सुनीता साहनी, नीतू, सूचेत अग्रवाल, पूजा नेगी,मनमोहन शर्मा, सावित्री शर्मा, नितु , अंजू, प्रीतम सिंह, मेहरबान अली, राधे सुमलता, हलका थापा, शोभा देवी, अमबोध कुमार,कुनाल सिंह, टिटू, लक्की,कुर्बान अली, जैनुल आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!