वैश्य सभा के प्रतिष्ठित चुनाव सम्पन्न, अक्षय गोयल को मिले सर्वाधिक मत…
हरिद्वार। कनखल वैश्य कुमार सभा के सम्पन्न हुए चुनाव में 16 सेवकमंडल सदस्य को निर्वाचित हुए हैं। व्यवसायी और युवा समाजसेवी अक्षय गोयल ने सर्वाधिक मत के साथ जीत दर्ज कर सभा चुनाव में इतिहास रच दिया। शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए चुनाव में कनखल वैश्य समाज के कुल 766 मतदाताओं में से 611 मतदाताओं ने 16 सदस्यीय सेवकमंडल चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और निर्विघ्न रूप से चुनाव सम्पन्न कराने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तैनात जिले के दो अधिकारियों ने बतौर पर्यवेक्षक, देर रात 16 सदस्यों को विजयी घोषित किया। सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले अक्षय गोयल ने अपनी जीत का श्रेय वैश्य मतदाताओं को देकर अपना आभार व्यक्त किया।
कनखल वैश्य कुमार सभा के त्रिवार्षिक चुनाव में कोषाधिकारी प्रशांत कुमार और कर्मवीर सैनी ने बतौर पर्यवेक्षक मतगणना शुरू करवायी। मतगणना के लिए मतगणना स्थल वैश्य कुमार सभा भवन में सुरक्षा के इंतजाम किए गये थे। उनके साथ सभा के द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पराग गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, निश्चल गुप्ता, अवनीश गोयल, उमेश गोयल, मुकेश गोयल,अरविंद अग्रवाल आदि ने चुनाव में मतगणना को सम्पन्न करवाया। प्रदीप गर्ग, सुनील अग्रवाल व प्रमथेश अग्रवाल ने चुनाव अधिकारियों को मतगणना में सहयोग दिया। 31 राउंड चली मतगणना सुबह नौ बजे से शुरू हुई जो देर रात 11 बजे तक चली। प्रतिष्ठा का परिचायक बने इस चुनाव में प्रत्येक राउंड में मतगणना में उलटफेर देखने को मिला। इस उलटफेर में 26 प्रत्याशियों की सांसे अटकी रही। युवा समाजसेवी और पहली बार सभा का चुनाव लड़ रहे अक्षय गोयल ने दूसरे राउंड से जो बढ़त बनायी वह अंतिम राउंड तक कायम रही। सरल व्यक्तित्व के धनी अक्षय को सर्वाधिक 437 मत मिले। जबकि दूसरे स्थान पर गगन गुप्ता रहे जिन्हें 400 मत प्राप्त हुए। 16 सदस्यों के निर्वाचित घोषित होते ही मतगणना परिसर से विजयी सदस्यों के घर तक समर्थक ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचकर अपनी खुशी का इजहार करते रहे। तीर्थ पुरोहित समाज के रोहित तुम्बड़िया और पार्षद नितिन माना, पार्षद शुभम मैंदोला, पार्षद मन्नू सैनी, मयंक गुप्ता, दीपक मणि गुप्ता समेत दर्जनों व्यवसायियों और नेताओं आदि ने विजयी प्रत्याशियों को फूलमालाएं और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
कनखल वैश्य सभा की प्रबंध कार्यकारिणी के लिए प्रत्येक 3 वर्ष में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होते हैं। सभा के सेवक मंडल के लिए चुनाव के जरिये कुल 16 सदस्य चुने जाते है। यही 16 सदस्य बाद मे अपनी कार्यकारिणी का चुनाव करते है। इस बार चुनाव में 16 सदस्यीय सेवक मंडल चुनने के लिए कुल 26 उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव संयोजक मुकेश मोदी ने बताया कि चुनाव को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के दो अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। प्रशासन द्वारा नियुक्त दोनों पर्यवेक्षकों प्रशांत कुमार, कोषधिकारी रुड़की व रुड़की कोषागार के ही कर्मपाल सैनी ने रविवार को मतदान सम्पन्न करवाया और सोमवार को मतगणना सम्पन्न करवायी जो देर रात तक चली।
चुनाव प्रक्रिया के कुशलता पूर्वक सम्पन्न होने पर सभा के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, और महामंत्री गगन गुप्ता ने सभी मतदाताओं, संरक्षक मंडल, वैश्य समाज के वरिष्ठ गणमान्य सदस्यों, दोनों चुनाव पर्यवेक्षकों और कनखल पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
विजयी प्रत्याशियों की सूची :–
वैश्य कुमार सभा (रजि.) कनखल, चुनाव वर्ष 2023.
अक्षय गोयल :- 437, गगन गुप्ता :- 400, ऋषभ गोयल :- 394, अजय गोयल :- 372, आशीष बंसल :- 330, ईशान्क सिंघल :- 330, दीपक बंसल :- 338, नमित गोयल :- 366, प्रतीक गुप्ता :- 321, प्रदीप गुप्ता :- 391, योगेश कुमार आर्य :- 324, रचित अग्रवाल :- 390, शैलेंश कुमार :- 332, संजीव कुमार अग्रवाल :- 330, संजय गुप्ता :- 338, समीर गुप्ता :- 368.
ये बोले वरिष्ठ:–
पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि जीत हार जीवन के दो पहलू हैं। हमने मिलकर वैश्य हितों के लिए काम करना है। आपसी मनमुटाव को भूलकर सभी को समाज के उत्थान के लिए आगे आना होगा।
वरिष्ठ समाजसेवी और व्यवसायी सुधीर गुप्ता ने कहा कि चुनाव संगठन को मजबूती प्रदान करने के हममें लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक करते हैं। विजयी प्रत्याशियों पर समाज के लिए काम करने की जिम्मेदारी है जिसे वे पूरा करेंगे।
वरिष्ठ व्यवसायी दीपक मणि गुप्ता ने कहा कि जीत हार को भूलकर हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होने समाज के चुने हुए सदस्यों से अपील की कि वे समाज हित में कार्य करें। महाराजा अग्रसेन जी की भावना के अनुसार वे अपना सहयोग सभा व समाज को निरंतर देते रहेंगे।
सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले विजयी प्रत्याशी अक्षय गोयल ने अपनी जीत का श्रेय कनखल के सभी वैश्य मतदाताओं और अपने समर्थकों को दिया। उन्होने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस एतिहासिक जीत से उनकी जिम्मेदारी और ज्यादा है। और वे समाज हितों की कसौटी पर खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।