आप प्रत्याशी संजय सैनी ने इन क्षेत्रों में मांगे वोट, प्रचार के दौरान संजय सैनी को देख छतों पर नाचने लगे लोग, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आप प्रत्याशी संजय सैनी ने आज लोधामंडी, इंडस्ट्री एरिया, इंदिरा बस्ती, शिवलोक कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों में घर-घर जाकर वोट मांगे और लोगों से झाड़ू पर वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील भी की। इस दौरान प्रचार के दौरान एक मोहल्ले में लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला, कॉलोनी के लोग संजय सैनी को देखकर जमकर छतों पर झूमने लगे, नाचने लगे, लोगों के प्यार और समर्थन को देखकर आप प्रत्याशी संजय सैनी का उत्साह भी बढ़ गया।