आम आदमी पार्टी ने शिवभक्तों पर की पुष्पवर्षा, खीर-फ़ल वितरण कर किया स्वागत, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा प्रेम नगर चौराहे पर जिलाअध्यक्ष संजय सैनी के नेतृत्व में शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प अर्पित कर फल और खीर वितरण किया गया।
इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि सावन माह में करोड़ो शिवभक्त कांवड़िए धर्मनगरी हरिद्वार में जल भरने आते हैं। कोविड के चलते 02 वर्ष बाद शुरू हुई कांवड़ यात्रा में इस बार भारी उत्साह को देखने को मिल रहा है। इस बार की कावड़ यात्रा कई मायनों में खास है।
जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि हर साल श्रवण मास में करोड़ो भक्त हरिद्वार आते है। कावड़ियों की श्रद्धा और अटूट विश्वास प्रेरणादायक है। इनकी सेवा से मन प्रसन्न हो जाता है।
जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत कर पुष्प अर्पित किए और फल वितरण कर उनकी मंगल यात्रा की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ममता सिंह, महानगर अध्यक्ष अनिल सती, युवा मोर्चा अध्यक्ष किरन कुमार दुबे, नवीन मारया, श्रवण गुप्ता, अंशुल सैनी, अम्बरीष गिरी, संजय गौतम, पवन कुमार, विशाल सैनी, सचिव निर्वाण सैनी, श्रवण गुप्ता, विशाल सैनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा देवी, युवा मोर्चा उपाद्यक्ष पवन बर्मन, शिशुपाल सिंह नेगी, दीप्ति चौहान, अंशुल शर्मा, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।