अग्निपथ योजना के विरोध और भारत बंद का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में और भारत बंद का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार में जिलाध्यक्ष संजय सैनी के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया गया।

संजय सैनी, जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, हरिद्वार।

जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के साथ छलावा है। उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। यहां के युवा राष्ट्रभावना को लेकर सेना में जाने के लिये लालायित रहते हैं, परंतु 02 वर्षो से कोई भर्ती ना निकालकर और अब ये अग्निपथ योजना युवाओं पर थोपकर युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम है।

नरेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी।

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि जब मोदी सत्ता में आये थे तो ये कहकर आये थे कि करोड़ो युवाओं को रोजगार देंगे। परंतु आठ वर्षो से केंद्र में बीजेपी की सरकार है। युवाओं को रोजगार देना तो दूर की बात है। सरकार सभी सरकारी कंपनियों को प्राइवेट करने का काम कर रही है। युवाओं की भावनाओं पर कुठाराघात करने का काम कर रही है।

हेमा भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी।

प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि भरी जवानी में भूतपूर्व सैनिक बनाने की अभूतपूर्व योजना का नाम है अग्निपथ योजना। सरकार की योजनाएं बंद कमरे में बनती हैं और जनता पर थोप दी जाती हैं। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। सरकार की नोटबन्दी अर्थशास्त्रियों को समझ नही आयी, जीएसटी व्यापारियों की समझ मे नही आयी, कृषि कानून किसानों की समझ नहीं आया और अग्निपथ योजना युवाओं की समझ मे नही आ रही। फौज में जाने के लिये लालायित रहने वाले युवाओं के मनसूबो पर पानी फेरने का काम है अग्निपथ योजना।

प्रदर्शन करने वालो में नवीन मारिया, श्रवण गुप्ता, मयंक गुप्ता, यशपाल चौहान, संजू नारंग, अंशुल शर्मा, खालिद हसन, परवीन कुमार, शाहीन असरफ, संजय गौतम, अजय, विशाल शर्मा, मास्टर चांदमल, राहिल, रजनीश यादव, मुमतजिर, टिंकू, कोमल चौहान, रवि चौहान, कुलदीप, आत्माराम, कमल चोपड़ा, तेजस्वी सोमू, गुलशन, संदीप डोभाल, नवीन सैनी, अक्षय, विधा सागर, संगम कुमार, संजय बालियान, सतीश कुमार, आशीष बालियान, रमेश कुमार, मंनोज कुमार आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!