वार्ड 31 रविदास बस्ती में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ऋषभ अरोड़ा के चुनाव कार्यालय उद्घाटन पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग रहे उपस्थित…
हरिद्वार। कनखल स्थित वार्ड 31 रविदास बस्ती में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ऋषभ अरोड़ा के चुनाव कार्यालय उद्घाटन पर सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी युवा है और युवा जब जनता की आवाज उठाता है तो उसका बहुत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को बांटने का कार्य किया। कांग्रेस सभी को एक साथ लेकर चलती है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जनता कांग्रेस के साथ है और मेयर सहित पार्षद भी जीतकर आ रहे हैं। वीरेंद्र रावत ने कहा कि बीजेपी की करनी और कथनी में बहुत फर्क है। मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में सौंप दिया गया। यह बहुत बड़ा धोखा साबित हो रहा है। अशोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी ओछी राजनीति करती है। मेडिकल छात्रों के भविष्य के साथ धोखा किया जा रहा है। मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कहा कि अपने बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए कांग्रेस को वोट करें। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, वरुण बालियान, मुरली मनोहर, नितिन तेश्वर, भंवर पाल, तरुण व्यास, रवीश भटीजा, मुकुल जोशी, राजेंद्र भारद्वाज, रवि बाबू शर्मा, विमल चौधरी, लव गुप्ता, सरोज पाल, वेद प्रकाश, सूरज प्रकाश, तेलूराम, हरीश अरोड़ा, पीयूष, मनीष, अभिषेक, गौतम, मुकेश कश्यप, मनोज ठाकुर, रामेश्वर, पुष्पा देवी, बाला देवी, निशु कश्यप, बबीता, दीपा, सुषमा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।