हरिद्वार पुलिस विभाग में प्रधान लिपिक वीरेंद्र कुमार नेगी का निधन, एसएसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने पुष्प चक्र भेंट कर पूर्ण सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार पुलिस विभाग में प्रधान लिपिक के पद पर तैनात विरेंद्र कुमार नेगी का बीमारी के चलते कल एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया था। वीरेंद्र कुमार नेगी 1992 में पुलिस में भर्ती हुए थे और उन्होंने हरिद्वार सहित मुरादाबाद, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी एवं पुलिस मुख्यालय में अपनी सेवाएं दी,वे मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन स्थित पुल्यासु के रहने वाले थे, शुक्रवार को उनका खड़खड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिह रावत, एएसपी विशाखा अशोक भदाणे, एएसपी रेखा यादव, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ बुग्गावाला एवं अन्य पुलिस अधिकारी वह कर्मचारीगणों ने पुष्प चक्र भेंट कर गार्द द्वारा शोक सलामी देकर पूर्ण सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।