हरिद्वार की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे अवैध खनन सामग्री भरे वाहन, बुग्गावाला पुलिस ने चार डंपर किए सीज…
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन/ ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, जिस पर थाना बुग्गावाला क्षेत्र में अवैध रुप से खनन से भरे वाहनों की धरपकड़ हेतु थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा अवैध खनन से भरे 04 डंपर को सीज किया गया।
अवैध खनन के संबंध में रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
सीज वाहन का विवरण…
1- UP15GT/0367 डंपर 18 टायरा।
2- UK17CA/9594 डंपर 22 टायरा।
3- UK07CD/7748 डंपर 22 टायरा।
4- PB13AW/7386 डंपर 22 टायरा।
पुलिस टीम…
1- उ.नि. प्रवीण बिष्ट।
2- कानि. गजेंद्र सिंह।