75 लाख की हेरोइन के साथ दंपत्ति सहित तीन तस्कर गिरफ्तार,जानिये
देहरादून/ एडमिन
देहरादून – सहसपुर थाना पुलिस और एसओजी ग्रामीण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 313 ग्राम हेरोइन के साथ महिला सहित तीन मादक पदार्थ तस्करों क़ो गिरफ्तार किया है बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्टीय बाजार में 75 लाख रुपए है। दंपत्ति शातिर किस्म के अंतर्राज्यीय तस्कर हैं।जो लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त थे तीनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। मामले क़ा खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बीडी उनियाल ने कहा कि तस्करों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें गठित की थीं। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस क़ो एक संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया पुलिस के द्बारा जब वाहन सवार दंपत्ति और एक अन्य को पूछताछ के लिए रोका।औऱ वाहन की तलाशी ली गई तो उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुयी । जिस पर तीनों को हिरासत में ले कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों की पहचान फुरकान निवासी तिमली थाना सहसपुर, उसकी पत्नी मेहनाज और सत्तार निवासी टोका पौंटा साहिब हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि वह बरेली यूपी से हेरोइन सस्ते दामों में लाता है औऱ पछ्वादून क्षेत्र में छात्रो औऱ श्रमिको को सप्लाई करता है । किसी को शक न हो इसलिए इस कार्य में उसने अपनी पत्नी का सहारा लिया। सह अभियुक्त सत्तार को पैसे कमाने का लालच देकर अपने साथ इस काम में रखा गया था ।