अखाड़े के नामचीन संत की अश्लील वीडियो बनाकर रंगदारी मांग रही है ये महिला, जानिये पूरा मामला
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में नामी अखाड़े के संत से फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर महिला द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है, रंगदारी न देने पर संत का वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। संत की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि स्वामी राघवानंद महाराज एक अखाड़े से जुड़े हुए संत हैं। जिनका सन्त बाहुल्य क्षेत्र भूपतवाला के शिवनगर में आश्रम है, उन्हें 15 फरवरी को फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया था, उसके बाद फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाली किरण नाम की महिला ने उनसे मैसेंजर पर उनका व्हाट्सएप नंबर मांगा और उन्हें न्यूड वीडियो कॉल करने लगी, संत ने ऐसा करने पर मना किया तो उसने उन्हें न्यूड वीडियो भेज कर रंगदारी मांगी, इसके बाद संत ने तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।