गिरफ्त में आया XUV 500 कार का ड्राइवर, मुरादाबाद से ला रहा करीब 20 ग्राम स्मैक को हरिद्वार में बेचने का था प्लान…

हरिद्वार / कनखल। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े निर्देश पर हरिद्वार पुलिस सघन अभियान चलाकर संदिग्धों की पड़ताल कर रही है। लगातार की जा रही इस कार्यवाही के चलते नशा तस्करी सहित विभिन्न वारदात और अपराधों में लिप्त असमाजिक तत्व पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।

सघन चैकिंग के चलते मिल रही सफलता के क्रम में थाना कनखल पुलिस ने मंगलवार 03 दिसम्बर 24 की रात बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बैरागी कैम्प हेलीपेड के पास XUV 500 कार से 20 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक व एक इलेक्ट्रोनिक तराजू की बरामदगी की।

बी.ए. पास आरोपी चालक मुनाफे के लिए कुछ समय पहले ही स्मैक तस्करी व बिक्री के धंधे में जुड़ी था। शुरुआती सफलता मिलने पर आरोपी ने जल्द अमीर बनने की हसरत मन में पाल मुरादाबाद से हरिद्वार का रुख किया था लेकिन पहली ही बार में हरिद्वार पुलिस द्वारा धर लिया गया।

बरामदगी के आधार पर पकड़े गए चालक व मुरादाबाद में स्मैक उपलब्ध कराने के आरोपी पैडलर के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा अपराध संख्या 378/24 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए वांछित ड्रग पैडलर की भी तलाश शुरु कर दी गई है।

थाना कनखल पुलिस की सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी व्यक्त की गई।

पकड़े गए आरोपी का विवरण…
शंकर कुमार पुत्र शिव कुमार, निवासी रेलवे हरथला कॉलोनी, थाना को. सिविल लाईन, जनपद मुरादाबाद (उ.प्र.)

बरामदगी…
(1) स्मैक- 20.22 ग्राम
(2) इलेक्ट्रॉनिक तराजू- 01
(3) XUV 500 कार

पुलिस टीम…
1- थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल।
2- उ.नि. धनराम शर्मा।
3- हे.का. रविन्द्र तोमर।
4- का. संजू सैनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!