फर्जी भर्ती सेंटर प्रकरण का फरार आरोपी आया हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार / लक्सर। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में सक्रिय गैंग द्वारा बेरोजगारों को विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की रकम ऐंठकर लोक सेवा आयोग तथा UKSSSC (अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जाने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे ₹5000/- इनामी मुख्य अभियुक्त अजय नौटियाल की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने अभियुक्त को मंगलवार को रोशनाबाद हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी अजय सिंह द्वारा लगातार अपनी निगरानी में रखे जा रहे प्रकरण में पुलिस टीम ने 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के पश्चात ठोस रणनीति के तहत फरार चल रहे अजय नौटियाल को हिरासत में लेकर अभियुक्त की निशानदेही पर फर्जी नियुक्ति पत्र, शपथ पत्र, मार्कशीट बरामद की गयी है। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त…
अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह, निवासी टिक्कमपुर, कोतवाली लक्सर।

बरामदगी…
01- फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र 02
02- फर्जी मार्कशीट 14
03- फर्जी शपथ पत्र 03

पुलिस टीम…
01- चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल- सुल्तानपुर।
02- का. अजीत तोमर-कोत. लक्सर।

C.I.U. रूडकी-*
01- प्रभारी सीआईयू रुड़की मनोहर भंडारी 
02- C. सुरेश रमोला।
03- C. महिपाल।
04- C. रविन्द्र खत्री।
05- C. नितिन।
06- C. कपिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!