कोरोना काल में पुलिस कर्मियों की समस्याओं के समाधान हेतु एसएसपी की नई पहल,जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार।प्रतिमाह आयोजित होने वाला मासिक सम्मेलन पुलिस विभाग की एक पुरानी परंपरा रही है जिसमें हर माह प्रत्येक थाने व अन्य समस्त शाखाओं से दो से पांच कर्मचारीगण सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं को जनपद के कप्तान के सम्मुख रखते हैं जिनका महोदय द्वारा मौके पर ही संबंधित को निर्देशित कर निस्तारण किया जाता है। परन्तु इस कोरोना काल के कारण क्राइम मीटिंग में कम संख्या में सम्मिलित हुए कर्मचारीगणों को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई ने पुरानी परंपरा को जीवंत बनाए रखने हेतु वैकल्पिक तौर पर आधुनिक तकनीकी का सहारा लेते हुए जनपद के प्रत्येक कर्मचारी से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने हेतु गूगल मीट के प्रयोग का निर्णय लिया। जिसके अंतर्गत आज कोतवाली मंगलौर से शुरूआत करते हुए एसएसपी द्वारा गूगल मीट के माध्यम से कर्मचारीगणों की न सिर्फ समस्याएं सुनी गई अपितु उनका मौके पर निस्तारण भी किया गया। एसएसपी हरिद्वार की इस नई तकनीकी पहल का कर्मचारीगणों ने स्वागत किया। इस पहल के अंतर्गत प्रतिदिन सभी थानों व जनपद की अन्य इकाईयों से क्रमवार गूगल मीट के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओ का समाधान किया जाएगा।