सिडकुल पुलिस ने दो मोबाईल चोरों को किया गिरफ्तार, रियल मी, वीवो कंपनी के मोबाइल किये बरामद…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाईल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि 26 नवंबर को वादी सीता राम, निवासी डेंसो चौक, सिडकुल ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका रियल मी कंपनी का मोबाइल झपट्टा मारकर अज्ञात चोर ने चुरा लिया है। उसी दिन राकेश कुमार निवासी सिडकुल ने भी तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका विवो कंपनी का मोबाइल फोन भी झपटा मारकर अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने दोनों मुकदमे दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अभिषेक निवासी रावली महदूद, थाना सिडकुल को चोरी के मोबाइल रियल मी और शिवम निवासी बिजनौर को विवो कंपनी के चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट भेज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।