सिडकुल पुलिस ने सीआरपीएफ की कम्पनी और पीएसी की प्लाटून के साथ रोशनाबाद में निकाला फ्लैग मार्च, जानिए कारण…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सोमवार को थाना सिडकुल के ग्राम रोशनाबाद में हुई घटना और आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार को कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करते हुए थाना सिडकुल पुलिस द्वारा सीआरपीएफ की 01 कम्पनी और 01 प्लाटून पीएसी व थाना स्थानीय पुलिस द्वारा ग्राम रोशनाबाद में फ्लैग मार्च निकाला गया। ये फ्लैग मार्च रोशनाबाद स्टेडियम से शुरू हो कर पाल मार्केट होते हुए, पीपल वाली गली से शनिदेव मन्दिर से वन्दना कटारिया वाली गली, दौडबशी मौहल्ला, घटनास्थल-शिव दुर्गा मन्दिर होते हुये, पठानपुरा बस्ती से, मस्जिद वाली गली से, मेन रोड टैम्पो स्टैण्ड रोशनाबाद से होते हुये रोशनाबाद स्टैडियम पर समाप्त हुआ। इस दौरान समस्त ग्रामवासियों से आदर्श आचार संहिता के पालन के परिपेक्ष में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील / हिदायत की गयी।