होटल वेलकम इन के कमरा नम्बर 204,205 मे हो रहा था गलत काम,पुलिस ने दो महिला और 4 लोगो को किया गिरफतार, जानिए
ओम प्रयास
हरिद्वार। थाना कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि शिवमूर्ति चौक के पास होटल वेलकम इन के मालिकों की मिली भगत से होटल मे देह व्यापार किया जा रहा है जहां बाहर से कुछ लड़कियां लाकर रखी गयी है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार मय पुलिस टीम के शिवमूर्ति चौक के पास स्थित होटल वेलकम इन के रिशेप्शन पर पहुचें जहाँ होटल मैनेजर संदीप बलूनी निवासी, नई दिल्ली, पुलिस टीम को देखकर हकपकाकर उठकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया, जिसके द्वारा होटल मालिक का नाम सुरेश नेगी व मुन्ना लाल बताया,
उनकी सहमति से इस होटल में महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार का काम करना बताया। पुलिस टीम द्वारा होटल मैनेजर को साथ लेकर होटल के कमरा न0 204 व कमरा न0 205 से दो महिलाएं के साथ 4 लोगो को अनैतिक रूप से देह व्यापार करते हुये पकडा । जिनको अन्तर्गत धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार अधिनियम में गिरफ्तार गिया गया,
महिलाओ द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि हम यहां पर आकर होटल संचालक सुरेश नेगी व मुन्ना लाल तथा होटल मैनेजर संदीप बलूनी से सांठ गांठ से देह व्यापार का काम करते है तथा इससे हमे जो रूपये बरामद होते है उनका आधा हिस्सा होटल संचालक सुरेश नेगी, मुन्ना लाल व मैनेजर संदीप बलूनी को देते है। हम अनैतिक रूप से देह व्यापार कर अनैतिक लाभ अर्जित करती है होटल के मालिक व मैनेजर हमे अक्सर देह व्यापार के काम के लिये बुलवाते रहते है। तथा ग्राहको से रूपये लेकर हमसे देह व्यापार कराते रहते है। चूंकि उक्त होटल में अनैतिक देह व्यापार का कार्य किया जा रहा था, इस कारण होटल सील करने हेतु श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को अलग से रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है, गिरफ्तार अभिगण के कब्जे से 55000 रू० नगद, 03 मोबाइल फोन, आपत्तिजनक वस्तुओ की बरामदगी की गयी। अभिगण के विरुद्ध थाने पर मु0अ0सं0 317/21 धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया, अभिगण को आज मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पते ये है
——————————————————————————————————
1- पुत्री रविन्द्र कुमार R/0 शिवालिक नगर 3फेस पी- 124 थाना रानीपुर हरिद्वार हाल पता गली न0 8 टिहरी विस्थापित कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार
- पुत्री बृजगोपाल R/0 ग्राम पूरणपुल शेशमु पीलीभीत थाना पूरणपुर 30प्र0 हाल प्रेमदीप होटल घोडा अस्पताल के पास कोत० नगर हरिद्वार 3. संदीप बलूनी पुत्र स्व0 राकेश चन्द्र बलूनी निवासी 18/ए राजपुर रोड थाना सिविल लाईन 30 हजारी कोर्ट के पास नई दिल्ली -54
4- कुमार पुत्र स्व० रामवीर सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम झालू थाना हल्दौर जिला बिजनौर 30प्र0 5- सौरभ चौधरी पुत्र नेपाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम झालू थाना हल्दौर
जिला बिजनौर 30प्र0