पथरी थाना क्षेत्र में मर्चेन्ट नेवी के जवान के परिवार को बंधक बनाकर डकैती, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के फेरूपुर की राधिका एनक्लेव कॉलोनी में देर रात मर्चेंट नेवी के जवान के परिवार को बंधक बनाकर डकैती करने का मामला सामने आया है । डकैत हथियारों से लैस थे जो परिवार को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवरात और ₹70000 नगदी लूटकर ले गए हैं। सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की खोजबीन कर रही है।
पथरी थाने के प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार फेरूपुर के पास राधिका एनक्लेव में मर्चेंट नेवी में तैनात हरीश का मकान है जहां पर बृहस्पति रात करीब 1:00 बजे बदमाश दीवार फांद कर घर में घुस गए और पूरे परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद परिवार डरा और सहमा हुआ है वही पुलिस विभाग में अफरा-तफरी मच गई है।