रानीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 21 पेटी अवैध शराब के साथ दो कार बरामद, जानिए पूरा मामला
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 21 पेटी अवैध शराब के साथ 2 कार को भी जप्त किया है। जबकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे हैं,
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात रेगुलेटर पुल के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लाई जा रही 21 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसमें 7 पेटी देसी शराब की हैं जबकि अन्य पेटी अंग्रेजी शराब के अलग अलग ब्रांड की हैं, उन्होंने बताया कि रात में अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन आरोपी भागने में कामयाब रहे हैं, जिनकी धरपकड़ तेज कर दी गई है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।