रानीपुर पुलिस ने फरार चल रहे कश्मीर के रहने वाले कार चोर को किया गिरफ्तार…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने कार चोरी के मामले में फरार चल रहे कश्मीर के रहने वाले आरोपी को दिल्ली करोल बाग से गिरफ्तार किया है। आरोपी आदिल, निवासी न्यू कॉलोनी श्रीनगर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली करोल बाग से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 18 मार्च 2021 को मनोज कुमार, निवासी शिवालिक नगर एवं अशोक कुमार निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी ने अलग-अलग तहरीर देकर अपनी इको स्पोर्ट और ब्रेजा कार के अज्ञात चोरों द्वारा चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। 07 अप्रैल को पुलिस ने दो आरोपी शेखअरसुल, निवासी श्रीनगर कश्मीर और मोहम्मद उमर, निवासी बारामुला कश्मीर को चोरी की इको स्पोर्ट कार के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उन्होंने अपने एक और साथी आदिल का नाम उजागर किया था। जो चोरी में शामिल था जिस को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई थी, मुखबिर की सूचना पर उसे करोल बाग दिल्ली से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और 06 दिसंबर को आदिल को गिरफ्तार कर माननीय कोर्ट के सामने पेश कर दिया गया।