ऋषिकुल के पास गेस्ट हाउस से हिरासत में लिए गए युवक और महिलाओं को पुलिस ने छोड़ा, वजह जानिए…
हरिद्वार। ऋषिकुल चौक के पास गेस्ट हाउस में हिरासत में लिए गए युवक और महिलाओं को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा।
लगातार लोगों की मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने की थी कार्यवाही, हिरासत में लिए गए सभी लोग थे एक-दूसरे के परिचित, कुछ ऋषिकुल अस्पताल से दवाई लेने भी आए थे, बताया कारण, पुलिस ने परिजनों के हवाले करके सब को छोड़ा।
मौके से चार महिलाएं और तीन युवकों को लिया था हिरासत में। नगर कोतवाली पुलिस और एएचटीयू की टीम ने की थी कार्रवाई।