कुम्भ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिये ब्रह्मकुंड पर गंगा को साक्षी मानकर पुलिस फोर्स ने ली शपथ,देखें अद्भुत वीडियो
तुषार गुप्ता
हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 में तैनात पुलिस फोर्स को आज हर की पौड़ी पर डीजीपी अशोक कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई, डीजीपी अशोक कुमार आज हरिद्वार पहुंचे, हर की पौड़ी पहुंचकर अशोक कुमार ने सबसे पहले गंगा पूजन किया, इस मौके पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और मेला आईजी संजय गुंज्याल सहित मेले के सभी पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे, गंगा पूजन के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को मेला सकुशल संपन्न कराने एवं कोविड-19 लाइन का पालन कराए जाने को लेकर शपथ दिलाई,
इस मौके पर मेला आईजी संजय गुंज्याल द्वारा कुंभ मेले को लेकर लिखी गई कविता को आईजी द्वारा पढ़कर सुनाया गया, पुलिस फोर्स ने उस कविता को साथ-साथ दोहराया ,कुंभ को लेकर संजय गुंज्याल द्वारा एक कविता लिखी गई है।
इस मौके पर अशोक कुमार ने कहा कि अप्रैल के महीने में 12 अप्रैल और 14 अप्रैल के शाही स्नान में हम मान कर चल रहे हैं कि सबसे ज्यादा भीड़ आएगी, जिसको हम बड़ी चुनौती मान रहे हैं और जिसको लेकर हमारे द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है, आज हमने इसी क्रम में मेले में तैनात पुलिस फोर्स को शपथ दिलाई है, आने वाले श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करें और कोविड-19 का पालन करते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराएं साथ ही उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है , उन्होंने कहा है कि मेला पुलिस द्वारा जहां गाड़ी की पार्किंग व्यवस्था की गई है सभी नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु आए और गंगा स्नान करके वापस जाएं, उन्होंने कहा कि अधिकतर पार्किंगों के पास में गंगा घाट हैं श्रद्धालुओं पास के ही घाटों पर गंगा स्नान करें,
अशोक कुमार, डीजीपी उत्तराखंड पुलिस