सट्टे की खाईबाड़ी करने वालों पर पुलिस का शिकंजा…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “नशा मुक्ति देवभूमि” के क्रम में मादक पदार्थों के अवैध तस्करी एंव कारोबार के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ/ नशीले पदार्थ, सट्टा जुआ एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के क्रम में हे.का. हरेन्द्र सिंह, हे.का. जितेन्द्र शाह व कानि. सौरभ नौटियाल द्वारा दौराने गश्त /चैकिंग से शनिवार को गणेश घाट के पास पुल के नीचे खड़खड़ी हरिद्वार से अभियुक्त जसवीर सिंह पुत्र गुरूनाम सिंह, निवासी कुंजगली खड़खड़ी, कोतवाली नगर हरिद्वार को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाड़ी करते हुये धर दबोचा गया। अभियुक्त के कब्जे से 5230/-रूपये नगद मय सट्टा पर्चा/ पैन गत्ता बरामद होने पर अभि. के विरूद्ध थाना हाजा पर मु.अ.सं. 48/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभि. को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त…
जसवीर सिंह पुत्र गुरूनाम सिंह, निवासी कुंजगली, खड़खड़ी, कोतवाली नगर हरिद्वार। उम्र 30 वर्ष।
बरामदगी का विवरण…
5230/-रूपये नगद मय सट्टा पर्चा/ पैन गत्ता।
पुलिस टीम…
उ.नि. खेमेन्द्र गंगवार, कोतवाली नगर हरिद्वार।
हे.का. हरेन्द्र सिंह, कोतवाली नगर हरिद्वार।
हे.का. जितेन्द्र शाह, कोतवाली नगर हरिद्वार।
कानि. सुमन डोभाल, कोतवाली नगर हरिद्वार।