पुलिस ने औचक छापेमारी कर अवैध खनन से भरे 04 ट्रक किए सीज…
हरिद्वार / लक्सर। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 04 ट्रको को सीज किया गया। अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी।
सीज वाहनों का विवरण…
1- वाहन संख्या यूपी15एटी/4144 ट्रक 16 टायरा।
2- वाहन संख्या एचआर58सी/1158 ट्रक 18 टायरा।
3- वाहन संख्या यूपी37टी/8809 ट्रक 14 टायरा।
4- वाहन संख्या एचआर58बी/9188 ट्रक 14 टायरा।
पुलिस टीम…
1- उ.नि. लोकपाल परमार।
2- उ.नि. दीपक चौधरी।
3- कानि. हिमांशु चौधरी।
4- कानि. संजय पंवार।