अश्लील वीडियो की आड़ में ब्लैकमेल कर लगातार दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिद्वार / रानीपुर। गुरुवार 21 नवम्बर 2024 को एक युवती ने कोतवाली रानीपुर पर तहरीर दी कि इण्डस्ट्रीयल एरिया गैस प्लांट में नौकरी के दौरान दोस्ती होने का फायदा उठाते हुए एक सहकर्मी ने उसके साथ दुष्कर्म किया व अश्लील वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल करते हुए कई बार फिर फायदा उठाया। तहरीर पर तत्काल मु.अ.सं. 480/24 धारा 376(2)(एन) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपी की तलाश एवं सुरागरसी पतारसी की गई लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था। इस दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आरोपी पर 5000 रू. का ईनाम घोषित किया गया। कई जगह दबिश देने के उपरान्त कल बुधवार 04 दिसम्बर 2024 को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सचिन को सलेमपुर चौक से बहादराबाद जाने वाली रोड से दबोचने में कामयाबी हासिल की गई। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण आरोपित…
सचिन कुमार पुत्र अमन कुमार, नि. ग्राम व थाना रामपुर मनिहारन, जिला सहारनपुर उ.प्र.

पुलिस टीम रानीपुर…
1. प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी।
2. उ.नि. प्रियंका इजराल।
3. का. उदय नेगी।
4. का. सुनील तोमर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!