कबाड़ी को जंगल में बुलाकर लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना श्यामपुर क्षेत्र का मामला, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस ने कबाड़ कारोबारी से लूट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपी बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। एसपी सिटी कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि 09 अगस्त को कबाड़ का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने जंगल में बुलाया और उससे नकदी और मोटरसाइकिल लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लुटेरों की खोजबीन शुरू कर दी। जंगल में वारदात होने के कारण पुलिस को सीसीटीवी फुटेज जैसा कोई सुराग नहीं मिला हालाकि घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की और चार लोगों को लूट के सामान और तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।